उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने मनाली उपमंडल में चल रहे बहाली एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

कुल्लू.उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने मनाली उपमंडल में चल रहे बहाली एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति को लेकर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों को सक्रियता से प्रगति करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने संबंधित प्रत्येक विभाग को सक्रियता और तेजी से प्रगति करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले के विकास और नागरिक सुविधाओं के लिए इन सभी उपायों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
उन्होंने एनएचएआई को सड़क की बहाली के लिए समानांतर रूप से दो स्थानों पर मशीनरी तैनात करके बहाली के कार्य को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर सड़क पर पड़े हुए गड्ढों को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सिमसा चौक ग्रीन, टैक्स बैरियर आदि स्थानों पर सड़क को चौड़ा करने की बात कही ताकि आने वाले समय में यातायात का निर्बाध रूप से संचालन किया जा सके।
उन्होंने परमानेंट रेस्टोरेशन के कार्य को भी गति देने के निर्देश दिए ताकि आगामी मानसून से पूर्व इन कार्यों को पूर्ण किया जा सके।
उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर तक सड़क को टू लेन के यातायात के लिए पूरी तरह बहाल करें।
उन्होंने ओल्ड मनाली के पार्किंग स्थल को निर्माण करने के लिए प्राक्कलन तैयार करके जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि इसके निर्माण को जल्द आरंभ किया जाए।
उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को रंगड़ी में भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में आ रही सभी बाधाओं को तत्परता से दूर करने और इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने वन विभाग को खतरनाक पेड़ काटने के लिए, और पर्यावरण मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया ।
उन्होंने जलशक्ति विभाग को पानी की कमी वाले क्षेत्रों की पहचान करने और वैकल्पिक स्रोतों पर काम करने के लिए सक्रियता दिखाने को कहा गया है।
बैठक की कार्यवाही का संचालन उपमंडल अधिकारी मनाली रमन शर्मा ने किया। बैठक में अतिरिक्त जिला उपायुक्त अश्वनी कुमार सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *