शिमला, 07 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकम्प के झटके लगे हैं। सूबे के जनजातीय जिला किन्नौर में आज सुबह भूकंप के झटकों से जमीनी हिली। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक भूकंप के झटके शुक्रवार सुबह करीब 10:50 बजे कुछ सेकंड के लिए महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है।
भूकंप का केंद्र किन्नौर में जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भूकम्प के कारण किसी तरह के नुकसान से इंकार किया है। किन्नौर में इससे पहले भी कई बार भूकंप के झटके लग चुके हैं।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश भूकम्प की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। खासकर चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों को अति संवेदनशील ज़ोन 4 व 5 में शामिल है। वर्ष 1905 में चम्बा और कांगड़ा जिलों में आये विनाशकारी भूकंप की वजह से 10 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे। राज्य के अधिकतर इलाकों में पिछले कई वर्षों से लगातार भूकम्प के झटके लग रहे हैं, जिससे लोग सहमे हुए हैं।