शिमला,शिमला में मंगलवार को जनवादी महिला समिति ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। समिति की महिलाओं ने डीसी ऑफिस के बाहर धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की और भाजपा विधायक हंसराज से तुरंत इस्तीफे की मांग उठाई। समिति का कहना है कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के विधायक पर यौन हिंसा का आरोप लगाने वाली युवती को अब तक पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई गई है, जिससे उसके साथ किसी भी अनहोनी की आशंका बनी हुई है। महिला समिति ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोकर तुरंत कार्यवाही करने की मांग उठाई है।
जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव फाल्मा चौहान ने कहा कि पीड़ित युवती को तुरंत प्रभाव से पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि वह बिना किसी दबाव और भय के न्याय प्रक्रिया में आगे बढ़ सके। उन्होंने बताया कि समिति ने घटना की निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच के लिए सेवा निवृत्त वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी गठित करने की मांग भी रखी है। फाल्मा चौहान ने कहा कि भाजपा को विधायक हंसराज से तत्काल इस्तीफा दिलवाना चाहिए और उनकी बेल रद्द की जानी चाहिए। अगर सरकार जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो समिति आंदोलन को और तेज करेगी।
उन्होंने सरकार और प्रशासन से महिला सुरक्षा के मुद्दों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए ठोस कदम उठाने की अपील की।