शिमला..मौसम विभाग के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते दिनों लाहौल-स्पीति और कुल्लू के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है। प्रदेश में 19 दिसंबर तक मौसम मुख्यतः साफ रहेगा। हालांकि 20 और 21 दिसंबर को ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना जिलों में बादल छाए रहेंगे, लेकिन वर्षा की संभावना कम बनी हुई है। प्रदेश में अधिकतम तापमान ऊना में 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान लाहौल-स्पीति में रिकॉर्ड किया गया है।