
SHIMLA.हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पंचायती राज चुनाव के संबंध में उच्च न्यायालय के फ़ैसले के अध्ययन की बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भी अप्रैल-मई के महीने में चुनाव करवाना ही चाहती थी, लेकिन अब तो अगर राज्य में लागू डिजास्टर ही व्यर्थ हो गया है. पंचायत चुनाव तो एक तरफ हैं, लेकिन सरकार अब इस बात का भी अध्ययन करेगी क्या संसद द्वारा पारित डिजास्टर एक्ट के कोई मायने हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अदालत जाकर भी यह पूछेगी कि डिजास्टर के मायने क्या हैं.