DAV नेशनल गेम्स में रितिका ठाकुर का स्वर्णिम प्रदर्शन, गांव व क्षेत्र का नाम रोशन

शिमला। गांव करयाल, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी की रहने वाली कुलदीप सिंह की बेटी रितिका ठाकुर ने ताइक्वांडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए DAV नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार, विद्यालय और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि उन्होंने 12 जनवरी 2026 को हासिल की।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 10 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक दिल्ली NCR में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। कड़े मुकाबलों के बीच रितिका ने अपने शानदार खेल कौशल, अनुशासन और आत्मविश्वास से स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

रितिका ठाकुर वर्तमान में DAV शिमला में 11वीं कक्षा की छात्रा हैं। उनके पिता कुलदीप सिंह भारतीय सेना में कार्यरत हैं और वर्तमान में आरट्रैक (आर्मी ट्रेनिंग कमांड), शिमला में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
रितिका की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों तथा स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। सभी ने रितिका को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

रितिका की यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह सिद्ध करती है कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *