शिमला 13 अगस्त। भाजपा ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर हिमाचल प्रदेश की जनता पर मंहगाई का बोझ डालने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्यार सिंह और जिला अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने रविवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग ने इंतकाल की दरों को संशोधित कर इसमें 25 से 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर आम जनता को महंगाई का झटका दे दिया है।
उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश भर में लगातार महंगाई बढ़ने का संकल्प लिया है। अभी तक विभिन्न श्रेणियों के इंतकाल के दाम महज एक रुपये से लेकर दो रुपये प्रति खाता थे, लेकिन अब सरकार की अधिसूचना के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के इंतकाल की न्यूनतम फीस 50 से लेकर 500 रुपये तक निर्धारित कर दी गई है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि सुक्खू सरकार ने हिमाचल प्रदेश भू राजस्व अधिनियम की धारा 39 की उप धारा-1 में प्रदत शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए अब विरासत इंतकाल से लेकर विभिन्न श्रेणियों के इंतकाल के नए दाम निर्धारित कर दिए हैं।
उन्होंने कहा कि नए प्रावधानों के अनुसार अब विरासत के इंतकाल के लिए 50 रुपये प्रति खाता फीस निर्धारित की गई है, जबकि इसे अधिकतम 200 रुपये रखा गया है। धारा 118 के अंतर्गत ली जाने वाली जमीन की इंतकाल फीस 5, 000 से लेकर 10, 000 रुपये तक चुकानी होगी। आम जनता परेशान है और सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।