शिमला, 13 अगस्त। राजधानी शिमला में पिछले दो दिन से व्यापक वर्षा हो रही है। शनिवार-रविवार को यहां पांच सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड हुई है। लगातार हो रही वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है। शहर में जगह-जगह भूस्खलन और पेड़ों के गिरने की घटनाओं में भारी नुकसान हुआ है। इसे देखते हुए शिमला जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। बारिश के बीच स्कूली बच्चों व स्कूल कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर, शिमला शहरी और ग्रामीण उपमंडल के सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। इस सम्बंध में उपमंडल दंडाधिकारी शिमला शहरी एवं उपमंडल दंडाधिकारी शिमला ग्रामीण द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।
इसके मुताबिक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी सरकारी प्राइमरी, मिडिल, उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक और सीबीएसई व आईसीएसई से संबद्ध सभी प्राइवेट स्कूल तथा शिमला ग्रामीण एवं शहरी स्थित अन्य शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल 14 अगस्त को बंद रहेंगे।
बता दें कि मौसम विभाग ने आगामी 17 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही शिमला सहित 10 जिलों में बाढ़ आने की भी चेतावनी दी गई है।