हिमाचल में 21 से 23 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी

शिमला, 18 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ेगा और भारी बारिश से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मानसून की सक्रियता से 21 से 23 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इस दौरान लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर शेष 10 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इस अवधि में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। लोगों व सैलानियों से अपील की गई है कि वे नदी-नालों के किनारों पर न जाएं। साथ ही भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की यात्रा करने से बचें। अगले दो दिन यानी 19 व 20 अगस्त को गरज के साथ बारिश का अलर्ट रहेगा। 24 अगस्त तक राज्य में मौसम खराब रहेगा। 

हालांकि पिछले 24 घण्टों में मानसून के धीमे पड़ने से बारिश के दौर में कमी आई। बारिश थमने से भूस्खलन से बंद सड़कों को खोलने का काम युद्धस्तर पर जारी है।  

 राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक राज्य भर में भूस्खलन से तीन नेशनल हाईवे और 506 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा 408 बिजली ट्रांसफार्मर और 149 जलापूर्ति योजनाएं भी ठप हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भूस्खलन से एनएच-21, एनएच-305 और एनएच-154 अवरुद्ध हैं। 

मंडी जिला में सबसे ज्यादा 264 सड़कें अवरूद्व हैं। इसी तरह कुल्लू जिला में 69, शिमला जिला में 63 और सोलन में 52 सड़कें बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *