शिमला, 21 अगस्त। विपक्षी दल भाजपा ने कांग्रेस नेताओं की राज्यपाल पर की गई टिप्पणी की आलोचना की है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मोहिंद्र धर्माणी ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं ने जिस प्रकार से राज्यपाल पर टिप्पणी की है वह राज्यपाल के सम्मान को ठेस पहुँचाती है।
धर्माणी ने सोमवार को शिमला में कहा कि राज्यपाल एक ऐसे व्यक्ति है जो इस आपदा की इस घड़ी में छोटे-छोटे घटना स्थलों पर पहुंचे और हर वक्त जनता के बीच उपलब्ध रहते हैं, उनके कार्यालय पर यह ब्यान देना की कांग्रेस के नेताओं को मिलने के लिए समय नहीं मिला गलत है। जो लांछन कांग्रेस के नेताओं ने महामहिम पर लगाए हैं उनसे कांग्रेस की मंशा साफ दिखती है कि वह नकारात्मक कार्यप्रणाली को बढ़ावा दे रहे है।
धर्माणी ने आगे कहा कि आज बहुत दिनों बाद कांग्रेस के नेताओं को सेब उत्पादकों की याद आई। जिस प्रकार से हिमाचल के सेब उत्पादक आज गंभीर परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं उसके लिए वर्तमान कांग्रेस की सुक्खू सरकार जिम्मेवार है।
उन्होंने कहा कि जिस सरकार के दो मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अलग-अलग बात कहते हैं और उनके आपस में समन्वय की कमी से पिछले इतने महीने से सेब उत्पादकों के मामले उलझे हुए थे। सेब उत्पादकों को इस परिस्थिति तक तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेवार है। महीने के अंतराल में हिमाचल प्रदेश में आपदा आ गई और हिमाचल प्रदेश की सड़कें अवरुद्ध हो गई, प्रदेश की सरकार सड़कों को खोलने में पूरी तरह से विफल रही जिसकी वजह से सेब बागवानों को परेशानी का सामना करना पड़ा।