हिमाचल में राष्ट्रीय आपदा घोषित करने पर जेपी नड्डा ने कही बड़ी बात, बोले-मिलेगी आर्थिक मदद

शिमला, 20 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में मानसून से हो रही तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की सुक्खू सरकार की मांग पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा बयान दिया है। 

हिमाचल में बाढ़ व भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद शिमला में रविवार को पत्रकार वार्ता में जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मानसून से हुई तबाही झकझोर करने वाली है और केंद्र की मोदी सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रदेश की हरसम्भव मदद करेगी। 

सुक्खू सरकार की राज्य में राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग पर नड्डा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल को हर तरीके से आर्थिक मदद प्रदान करेगी। क्या घोषित करना क्या नहीं करना, ये विषय नहीं है। विषय यह है कि हिमाचल सरकार को इस आपदा में जो मदद जरूरी होगी, केंद्र सरकार की ओर से वो दी जाएगी। उसका विशेष नाम हो या साधारण नाम हो, मगर केंद्र से हिमाचल को आर्थिक दृष्टि से पूरी सपोर्ट मिलेगी।

नड्डा ने कहा कि केंद्र ने आज ही हिमाचल सरकार को एसडीआरएफ के तहत 200 करोड़ की एक और किश्त जारी की है। अब तक राज्य को अंतरिम राहत के तौर पर 622 करोड़ जारी किए जा चुके हैं। केंद्र की ओर से हिमाचल को 10 जुलाई को एसडीआरएफ की 180 करोड़ की पहली किश्त और इतनी रकम की दूसरी किश्त 17 जुलाई को जारी हुई थी। 

उन्होंने कहा कि पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत प्रदेश को लगभग 2700 करोड रुपये प्राप्त हुए हैं। नेशनल हाइवे के साथ-साथ स्टेट हाइवे को भी दुरुस्त करने के लिए भी केंद्र सरकार सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। एसडीआरएफ की 20 टीमें, आईटीबीपी की दो टीमें, तीन हेलीकॉप्टर फ़ोर्स हिमाचल के राहत कार्य में सहयोग दे रही हैं। हेलीकॉप्टर के माध्यम से लगभग 1000 से ज्यादा लोगों का जीवन बचाया गया है।

जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा सांसदों ने तय किया है कि उनकी  बची हुई सांसद निधि को आपदा राहत कोष में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा की 

इस घड़ी में किसी तरह की सियासत नहीं होनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि आज का विषय मानवता का है, राजनीति का नहीं। हमारा सारा नेतृत्व पूरी ताकत के साथ जनता की सेवा में लगा हुआ है। हमने मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश को आश्वासन दिया है कि किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद चाहिए तो केंद्र हिमाचल प्रदेश के लिए कोई कमी नहीं रखेगा। केंद्र सरकार हर पहलू पर हिमाचल प्रदेश की मदद करेगी और अगर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो वे स्वयं मुझे भी बात कर सकते हैं। केंद्र सरकार सड़क, पुनर्वास, भवन पुनर्निर्माण और आम जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए पूरी ताकत से कार्य करेगी।

नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रिलीफ मैनुअल के फंड के बारे में भी हम से चर्चा की है और इस फंड में भी हम किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। हम बार-बार एक ही चीज कह रहे हैं कि “आप हमें समस्या बताएं काम हम करेंगे, आप मदद मांगों केंद्र देगा, आप पैसा मांगों केंद्र देगा।” हिमाचल प्रदेश में राज्य आपदा को लेकर टीम आई थी जो कि अपनी रिपोर्ट केंद्र ले गई है और हिमाचल प्रदेश के प्रशासन ने भी हमें कई सुझाव दिया है, जिस पर हम कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *