प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मरीजों को बांटे फल

शिमला, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अनुसूचित मोर्चा द्वारा शिमला के दीनदयाल अस्पताल (रिप्पन) में मरीजों को फल वितरित कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। अनुराग ठाकुर ने मरीजों में फलों का वितरण किया और उनका हालचाल जाना।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने जीवन के हर पल में भारत मां की सेवा की है। उनका हर क्षण राष्ट्र को आगे बढ़ाने में लगा है। नरेंद्र मोदी ने भारत को हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनके जीवन से सभी को कुछ ना कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल में मरीजों का हाल जाना है और फल वितरित किए हैं।

इस दौरान वन नेशन वन इलेक्शन पर विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर अनुराग ने पलट वार किया और कहा कि कांग्रेस सनातन और सविधान की धज्जियां उड़ाने में लगी  हैं। वन नेशन वन इलेक्शन के काफी लाभ है। इससे टैक्स देने वालो का पैसा और समय बचेगा। इससे कांग्रेस को किस बात की चिंता है? उन्होंने कहा कि शायद कांग्रेस के पास नेता नहीं है जो उन्हें जीता सके। ठाकुर ने कहा कि यूपीए के भ्रष्ट चेहरो ने केवल चोला बदलने का काम किया है लेकिन इनका चाल चलन व चरित्र वही है। चार-चार बैठको के बाद भी ना तो यह अपना नेता चुन पाए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के पास न विजन है न विचारधारा। ये भ्रष्ट लोग इकट्ठा हो गए हैं। उन्होंने इन्हे चोर-चोर मोसेरे भाई बताया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *