शिमला, 17 सितम्बर। हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा। सात दिवसीय सत्र का आगाज़ अपराहृन 02:00 बजे होगा। पहले दिन पूर्व विधायक स्वर्गीय खूब राम के निधन पर शोकोदगार के बाद सदन में हंगामे के आसार हैं।
विपक्षी दल भाजपा आपदा की घटना सहित प्रदेश से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।
आपदा प्रभावितों को पुनर्वास व राहत राशि, कांग्रेस की गारंटियों, कानून-व्यवस्था और पूर्व सरकार में खोले संस्थानों को बंद करने जैसे मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्य हंगामा और नारेबाजी कर सकते हैं।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आपदा सहित अन्य तमाम मुद्दों को मानसून सत्र में प्रमुखता से उठाकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 14 वीं विधानसभा के तृतीय सत्र के सुचारु संचालन के लिए रविवार को सर्वदलीय बैठक की। इसमें उन्होंने सत्तापक्ष और विपक्ष से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि ससंदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से लोकतंत्र मजबूत होता है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान तथा मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा शामिल हुए।
विस अध्यक्ष ने बताया कि सत्र में कुल 743 सवाल आ चुके हैं। इसमें से 547 तारांकित और 196 अतारांकित प्रश्न आए हैं। जिनमें से अधिकतर ऑनलाइन हैं। नियम 62 के तहत एक, नियम 101 के तहत दो सूचनाएं, नियम 130 के तहत नौ सूचनाएं, नियम, 102 के तहत एक और नियम 324 के तहत एक सूचना प्राप्त हुई है। इस बार 70 फ़ीसदी एजेण्डा आपदा को लेकर आया है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रश्नों से सम्बन्धित जो सूचनाएँ सदस्यों से प्राप्त हुई हैं वह मुख्यत: प्रदेश में हाल ही में भारी वर्षा तथा प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न हुई स्थिति, सरकार द्वारा आपदा से निपटने हेतु किए गए प्रयास, सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वीकृत सड़कों की डीपीआर, प्रदेश में महाविद्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों इत्यादि का उन्नयन एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पदपूर्ति, पर्यटन, उद्यान, पेयजल की आपूर्ति, युचाओं में बढ़ते नशे के प्रयोग की रोकथाम, बढ़ते अपराधिक मामलों व सौर ऊर्जा तथा परिवहन व्यवस्था पर आधारित है। इसके अतिरिक्त सदस्यों ने प्रश्नों के माध्यम से अपने- अपने निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित मुख्य मुद्दों को भी उजागर किया है।
उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबद इंतज़ाम किये गए हैं।
इस बीच सोमवार को सत्र शुरू होने से पहले दोनों दल अपनी-अपनी अलग बैठकें कर सत्र को लेकर रणनीति तैयार करेंगे।