प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं युग पुरूष: राजीव बिंदल

शिमला, 17 सितम्बर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को युग पुरूष करार दिया है। रविवार को मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर बिंदल ने उन्हें बधाई दी और कहा कि युगों में ही कोई ऐसा महान पुरूष पैदा होता है, जो बहुआयामी प्रतिभा का धनी हो और एक साथ देश के अनेक पहलुओं पर विचार कर सकता हो। वो न केवल विचारक हो, बल्कि उन्हें पूरा करने की योजना भी बना सकता हो और उन्हें कार्यान्वित करने की क्षमता रखता हो, ऐसी सख्शियत नरेन्द्र मोदी हैं।

राजीव बिंदल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पारिवारिक जीवन में माता-पिता के प्रति सम्पूर्ण निष्ठा रखी। उनका राष्ट्र के प्रति समर्पित जीवन है। उन्होंने देश में भ्रमण करते हुए देश की आत्मा को समझा व जाना और उसे अनुभूत किया तथा उसके आधार पर अपने विचारों की श्रृंखला का निर्माण किया ।

बिंदल ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी सामाजिक जीवन में एक तपस्वी व्यक्तित्व, एक झोला लेकर राष्ट्र निर्माण के लिए निकल पड़े, न घर, न कारोबार, न व्यापार, केवल देश को ही परिवार समझा। मोदी इस भाव से काम कर रहे हैं कि जब तक देश के अभावग्रस्त गरीब भाई-बहनों का विकास नहीं होगा तब तक देश आगे नहीं बढ़ेगा। 
भारत के बिना विश्व का गुजारा नहीं है, इस बात को अच्छे से समझते हुए नरेंद्र मोदी ने विश्व की महाशक्तियों का उपयोग भारत के हित में करने की क्षमता का विकास किया। मोदी के नेतृत्व में मानव क्षमता का विकास करने के लिए योजनाएं बनीं। मोदी ने आर्थिक विकास की दृष्टि से देश को 11वें पायदान से 5वें पायदान पर लाकर खड़ा किया और अपने तीसरे टर्म में विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *