शिमला, 19 सितम्बर। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में हुई भारी बारिश व प्राकतिक आपदा के चलते जल शक्ति विभाग को 2100 करोड का नुक्सान हुआ है। मंडी, कुल्लू जिला में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिक्ता पहले लोगों को पीने का पानी मुहैया करवाना है। पीने के पानी की जो योजनाएं बह गई है उन्हें रिस्टोर किया जा रहा है। अन्य चीजों पर दूसरे चरण में काम किया जाएगा।
मंगलवार को विधानसभा में मंडी से विधायक अनिल शर्मा द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत भी काम चल रहा है। उहल परियोजना 32 किलोमीटर बह गई है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने किसी भी फैक्ट को टविस्ट नहीं किया है। बल्कि तथ्रूों को सदन में रखा है। विभाग ने 40 करोड के बजट की मांग की है। सर्वे चल रहा है। मंडी में 2 करोड से पुनरोद्वार यानि रिस्टोरेशन का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि धन की उपलबधता के आधार पर कार्य किया जाएगा। मुख्यमं.ी से भी इसको लेकर चर्चा की जाएगी। सिवरेज लाइन जो प्रभावित हुई है उस का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना 68 हजार की आबादी को कवर करती है।
मुकेश ने पूर्व की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारें आती व जाती रहती है। मैं न तो किसी के कपडे नहीं उधेडना चाहता, लेकिन यह सब जानते हैं कि पूर्व ने जाने से ठीक पहले दो हजार करोड की पाइपों की खरीद की है। जिन पाइपों को खरीदा उसकी जरूरत ही नहीं थी और जिस की जरूरत थी वह पाइपें व अन्य सामान खरीदें ही नहीं। विभाग की हाल ही में बैठक हुई थी जिसमें यह पता लगाया गया है कि कौन कौन सी चीजें चाहिए। मंडी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।