उना, 06 अक्तूबर। जिला ऊना के थाना गगरेट के अंतर्गत एक बुजुर्ग की ओर से नौ वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकतें व दुष्कर्म का मामला सामने आया है। करीब एक सप्ताह से एक वीडियो इंटरनेट के माध्यम से लोगों के मोबाइल में प्रसारित हो रहा था जिसमें 75 वर्षीय बुजुर्ग नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें करते दिख रहा था।
पुलिस के उच्च अधिकारियों ने वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग व नाबालिग की पहचान की और नाबालिग के स्वजन से इस विषय पर जानकारी ली। स्वजन ने पुष्टि की कि वीडियो में दिखने वाले बुजुर्ग ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है, लेकिन उक्त व्यक्ति क्षेत्र में प्रतिष्ठित है और हम प्रदेश से बाहर के लोग हैं, इसलिए हम इस विषय पर चुप रहे।
आरोपित गगरेट भाजपा मंडल का पूर्व पदाधिकारी बताया जा रहा है। पुलिस ने नाबालिग के स्वजन के बयान कलमबद्ध करके आरोपित पर पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म का केस दर्ज करके मामला महिला थाने में रेफर कर दिया। डीएसपी अंब डा. वसुधा सूद ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले को आगामी कार्रवाई के लिए मामला महिला थाना ऊना को प्रेषित कर दिया है।