हिमाचल के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी, मनाली-लेह राजमार्ग बंद, 13 से फिर बिगड़ेगा मौसम

शिमला, 10 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राजधानी शिमला में बीती रात हल्की बारिश जबकि कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा व धौलाधार की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। पहाड़ों पर हुए हिमपात व बारिश के चलते इन क्षेत्रों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे एकाएक ठंड बढ़ गई है। लाहौल घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ये इस मौसम की दूसरी बर्फबारी है जिससे ठंड काफी बढ़ गई है। बारालाचा दर्रे व पटसेउ इलाके में 6 इंच से अधिक बर्फबारी से मनाली लेह राजमार्ग पर दारचा से आगे वाहनों की आवाजाही बन्द हो गई है। वही कुंजुम व रोहतांग दर्रे पर भी करीब 4 इंच तक बर्फबारी हुई है। मौसम के इस मिजाज से घाटी के किसानों की चिन्ता बढ़ गई है क्योंकि अभी किसानों की आलू की फसल खेतों में ही है। कुल्लू जिले में बीती रात कुछ देर के लिए बारिश हुई जबकि मनाली व कुल्लू की ऊंची पहाड़ियों पर हल्का हिमपात हुआ है। हालांकि बीती रात बारिश व बर्फबारी के बाद सोमवार दिन भर मौसम साफ रहा और धूप खिलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली है।


मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घण्टों के दौरान हंसा में तीन और कोकसर में दो सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं ब्राह्मनी में 18, ऊना में 16, मैहरे व तीसा में 15-15, भरमौर और उना के रामपुर में 14-14, डल्हौजी में 13, सराहन में 11, गोंदला में 10 और कोकसर में 9 मिमी वर्षा रिकार्ड हुई है।
मौसम विभाग ने अगले दो दिन मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। हालांकि 13 से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम दोबारा करवट लेगा। 13 से 16 अक्टूबर तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में गरज के साथ वर्षा और उच्च पर्वतीय हिस्सों में बर्फबारी होने के आसार हैं।

केलांग 1.1 डिग्री पारे के साथ सबसे ठंडा

राज्य के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है। लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। इसके अलावा कल्पा में 5.4, मनाली में 7.6, डल्हौजी में 8.7, शिमला में 9, सुंदरनगर में 13.6, भुंतर में 11.4, धर्मशाला में 13.2, ऊना में 15.2, नाहन में 20.1 और पालमपुर में 11 डिग्री सेल्सियस रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *