शिमला, 12 अक्टूबर । हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर एक बार फिर बदलेंगे। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में 14 से 17 अक्टूबर तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा और उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। इस दौरान कुल्ल, लाहौल-स्पीति और किन्नौर की पर्वत श्रंखलाओं पर बर्फ गिरने की संभावनाएं बनी हुई हैं। 15 व 16 अक्टूबर को मौसम ज्यादा खराब रहेगा और मैदानी भागों में गरज के साथ वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम के करवट लेने से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर बढ़ेगा। राज्य में सुबह व शाम के समय ठंड ने वैसे ही दस्तक दे रखी है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आएगा।
गुरूवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा। शिमला, मंडी, सोलन, सिरमौर, हमीरपुर, उना इत्यादि जिलों में दिन भर धूप खिली रही। हालांकि न्यूनतम तापमान गिरना शुरू हो गया है, जिससे रातों में ठंड बढने लगी है। लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कल्पा में 6.6, समधो में 7, डल्हौजी में 7.6, मनाली में 8, सियोबाग में 9.5, नारकंडा व रिकांगपिओ में 9.8-9.8, भुंतर में 10.7, सुंदरनगर में 11.9, शिमला में 13, पालमपुर में 12.5, मंडी में 12.6, मशोबरा में 12.8, शिमला में 13, चंबा व कांगड़ा में 14.4-14.4, धर्मशाला में 15.2, धौलाकूआं में 15.8, बरठीं में 15.9 और बिलासपुर में 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।