शिमला, 18 अक्टूबर। भाजपा किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजीव देष्टा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार की नाकामी से हिमाचल का ज्यादातर सेब पड़ोसी राज्यों की मंडियों में बिका है। उन्होंने बुधवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1.66 करोड़ पेटियां देश की विभिन्न मण्डियों में आई है। लेकिन इनमें से 52 प्रतिशत सेब हिमाचल प्रदेश की मण्डियों में आया है और 48 प्रतिशत से बाहर की मण्डियों में गया है।
उन्होंने कहा कि वो जो 48 प्रतिशत से बाहर की मण्डियों में गया है। वो हिमाचल प्रदेश की मण्डियों में और ज्यादा आ सकता था। परन्तु सेब सीजन के शुरुआती दौर में जिस तरह से सरकार ने हिमाचल प्रदेश के बागवानों को कन्फ्यूज करके रखा, वो चाहे यूनिवर्सल कार्टन को लेकर किया हो चाहे किलो के हिसाब से सेब को बेचने के लिए किया हो। परन्तु प्रॉपर इन्फ्रास्ट्रक्चर ना होने के कारण किसान असमंजस में रहा कि सेब किलो के हिसाब से बिकेगा या यूनिवर्सल कार्टन के हिसाब से बिकेगा?
उन्होंने कहा कि बाहर की मण्डियों में जिस तरह से किसान अपना सेब ले जाने के लिए मजबूर रहा और जिसके कारण बागवानो को अतिरिक्त भाड़ा देना पडा़। चाहे गुजरात, हैदराबाद, राजस्थान, उत्तर प्रदेश की मंडियां में सेब ले जाने के लिए 2 दिन जाने में लगते हैं और उसके अलावा उनका जो खर्च भी वहन करना पड़ा उसके लिए सरकार जिम्मेवार है। जिस तरह एचपीएमसी और हिमफेड के जो एम आई एस के कांटे हैं वह भी समय पर ना खोलने के कारण किसान को मजबूरन अपना सेब नाले में फेंकना पड़ा। उस पर सरकार द्वारा जिस तरह से जुर्माना लगाया गया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।