शिमला, 21 अक्टूबर। गोवा में 26 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेल में हिमाचल प्रदेश के 176 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके अलावा 18 अधिकारी भी इन खेलों के लिए गोवा जाएंगे। राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने का नियम यह है कि केवल वही टीम/राज्य टीमें भाग लेने के लिए पात्र हैं जो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शीर्ष आठ रैंकिंग में हैं।
हिमाचल प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव राजेश भंडारी ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, साइकिलिंग, तलवारबाजी, जूडो, कलारीपयट्टू, कबड्डी, नेटबॉल महिला, नेटबॉल तेज, शूटिंग, तैराकी, सेपकटकरा, स्नूकर-बिलियाड्र, ताइकेंडो कुश्ती, वुशू, वॉलीबॉल और हैंडबॉल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि रमेश चौहान सचिव एचपी जूडो एसोसिएशन शेफ डी मिशन के रूप में दल का नेतृत्व करेंगे, अनुराग वर्मा जिला खेल अधिकारी युवा सेवाएं और खेल निदेशालय, कुलदीप राणा अध्यक्ष एचपी कुश्ती एसोसिएशन डिप्टी शेफ डी मिशन के रूप में दल का नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा विनोद कुमार और संतोष कुमार दल के साथ सहायक अधिकारी के तौर पर जाएंगे।
राजेश भंडारी ने बताया कि 18 सदस्यीय नेट बाल टीम पहले ही गोवा के लिए रवाना हो चुकी है क्योंकि उनका कार्यक्रम 22 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जबकि अन्य खिलाड़ी खेलों के अपने कार्यक्रम के अनुसार गोवा के लिए रवाना होंगे।