लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

शिमला, 21 अक्टूबर। लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल में ब्रह्मांड के साथ सहयोगात्मक संबंध आधार विषय (थीम) को आधार बनाकर वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की छात्राओं ने 15 से अधिक खेलों में अपनी प्रतिभा एवं सर्वांगीण कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व सचिव गृह डॉ. अभिषेक जैन  द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस स्पोर्ट्स मीट में सभी छात्राओं, अध्यापकगण, विद्यालय के अन्य कर्मियों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में आकर प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया।

डॉ. अभिषेक जैन ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों को बढ़चढक़र भाग लेना चाहिए। इससे उनका संपूर्ण विकास होता है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बच्चों पर काफी मानसिक दबाव रहता है, ऐसे में इस तरह की गतिविधियों में भाग लेकर उनका दबाव कम होता है और वे तरोताजा भी महसूस करते हैं।

उन्होंने कहा कि आज के दौर में बच्चे आऊटडोर गतिविधियां कम हो गई हैं, इससे बच्चों को शारीरिक विकास नहीं हो पाता है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे आऊटडोर खेलों में बढ़-चढक़र हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि लौरेटो कॉन्वैंट ताराहॉल स्कूल देश के नामचीन स्कूलों में से एक है, जिसमें बच्चों का पढ़ाना उनके व अभिभावकों के लिए गर्व की बात है। इसके अलावउ स्कूल का स्टाफ भी बेहतरीन कार्य कर रहा है।

छात्राओं के अलावा अभिभावकों ने भी लिया भाग
लौरेटो कॉन्वैंट ताराहॉल स्कूल की वार्षिक स्पोर्ट्स मीट की एक अनूठी बात यह भी रही कि छात्राओं के अलावा अभिभावकों के लिए रस्साकशी का आयोजन किया जिसमें अभिभावकों के बढ़चढक़र भाग लिया। मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और अपने संबोधन में छात्राओं को शिक्षा में खेलों एवं जीवन में खिलाडिय़ों जैसा अनुशासन और मानसिकता अपनाने का परामर्श दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *