शिमला, 26 अक्टूबर। राजधानी शिमला में सर्दी का मौसम आते ही चोरियों की वारदातें शुरू हो गई है। चोरी की ताजा घटना शिमला के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जाखू में हुई है। यहां चोर घर का ताला तोड़ जेवर चुरा ले गए। पाश व सुरक्षित मानी जाने वाले इस इलाके में चोरी की घटना से लोग सहम गए हैं। छोटा शिमला पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई हैं
हाउसिंग बोर्ड निवासी रानी ठाकुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके घर का ताला तोड़कर सोने की एक अंगूठी और एक जोड़ी कान की बालियां (कांटे) चोरी किए हैं।
बता दें कि इससे पहले राजधानी के समरहिल क्षेत्र में भी चोरी हुई थी। वहां गोपाल शर्मा नामक व्यक्ति के मकान से पीतल के बर्नर ,10 कांसे की थालियां और 10 हजार की नकदी चोरी हुई थी। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है लेकिन अभी तक चोर पकड़ में नहीं आ पाए हैं। गौरतलब है की शिमला में सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है। पुलिस बेशक दावे करे लेकिन चोर गिरोह पकड़ से बाहर ही रहता है।