शिमला, 27 अक्टूबर। हिमाचल लोकसेवा आयोग को डा. अंजू शर्मा के रूप में एक नई सदस्य मिल गई है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने गुरुवार को राजभवन में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में डा. अंजू शर्मा को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी उपस्थित थीं।
इस मौके पर नवनियुक्त लोक सेवा आयोग की सदस्य डॉक्टर अंजु शर्मा ने बताया कि सरकार ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है उसे वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगी। इस नई जिम्मेदारी में उनको अपने अध्यापन और रिसर्च कार्य के अनुभव का भी पुरा फायदा मिलेगा।
डॉ. अंजू शर्मा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी शिमला की फेलो हैं। वह अर्थशास्त्री हैं जो सेवानिवृत हैं। वह उच्च शिक्षा निदेशालय में ओएसडी कालेज भी रह चुकी हैं। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनका काफी अनुभव है। लोक सेवा आयोग में उन्हें सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट के तौर पर बुलाया जाता रहा है।
डॉ. अंजू शर्मा हायर एजुकेशन में ऑल इंडिया सर्वे की स्टेट नोडल आफिसर भी रही हैं। उनके इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल में लगभग 15 शोध पत्र और राष्ट्रीय पत्रिकाओं और पुस्तकों में लगभग 40 शोध पत्र प्रकाशित हैं। उन्होंने दो किताबें लिखीं हैं। इनमें एक लैंगिक असमानता के मुद्दों पर और दूसरी हॉबी कोर्स आर्थिक शब्दावली के लिए एक पाठ्य पुस्तक है।
उन्होंने तिवान, थाईलैंड, मलेशिया, फिलीपींस, डानाग, वियतनाम आदि देशों में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों और अन्य राष्ट्रीय सेमिनारों में 50 से अधिक पत्र प्रस्तुत किए हैं।
बता दें कि लोकसेवा आयोग में एक पद पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल से खाली चल रहा था। डॉ. अंजू शर्मा की नियुक्ति के साथ ही अब लोकसेवा आयोग में एक अध्यक्ष और पांच सदस्य हो गए हैं।