शिमला, 29 अक्टूबर। स्वयंसेवी संस्था नोफल एक उम्मीद द्वारा वाल्मिकी मंदिर कृष्णा नगर में वाल्मिकी जयंती के उपलक्ष्य पर हुई भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को संस्था को तरफ से पिकनिक का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था की ओर से बच्चों को शिमला के मॉल रोड और रिज मैदान के भ्रमण के अलावा मैकडोनाल्ड में खान पान के साथ घुड़सवारी भी करवाई गई।
इस पिकनिक में नोफल संस्था के संचालक सरदार गुरमीत सिंह और टीम के साथ वाल्मिकी सभा के अध्यक्ष विकी, महामंत्री जोगिंद्र और राजीव भी उपस्थित रहे।