शिमला की रीता ठाकुर ने दिखाई मानवता, तंबुओं में रह रहे गरीबों को बांटे कंबल

शिमला, 29 अक्टूबर। राजधानी शिमला के उपनगर बालूगंज में ठंड से बचाव को लेकर गरीब व असहाय लोगों के बीच रविवार को कंबल वितरण किया गया। समरहिल के चायली गांव की रहने वाली रीता ठाकुर ने बालूगंज के पास सड़क किनारे तंबुओं में नन्हें बच्चों संग रह रहे दर्जनों प्रवासी परिवारों को कंबल प्रदान किये। इन परिवारों की आमदनी का कोई खास साधन नहीं है और झाड़ू बेचकर ये अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। सर्दियों में इन्हें असहाय हालत में देखकर रीता ठाकुर का ह्रदय पसीजा और उन्होंने इन्हें गर्म कंबल वितरित किये, ताकि उनका ठंड से बचाव हो।

दरअसल सर्दी का प्रकोप बढ़ने से इन परिवारों के बच्चे ठंड से ठिठुरने को मजबूर थे। कंबल मिलते ही इनके चहरे खिल उठे। रीता ठाकुर ने एक दर्जन परिवारों को कंबल के साथ मैट भी उपलब्ध करवाए। रीता ठाकुर ठियोग सिविल अस्पताल में काउंसलर के पद पर कार्यरत है। वह समाजसेवा में काफी सक्रिय रहती हैं। कुछ माह पहले उन्होंने उपनगर टूटू में एक निराश्रित व असहाय महिला का रेस्क्यू करवाया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *