शिमला, 29 अक्टूबर। हिमाचल भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने रविवार को पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” कार्यक्रम को सुना। यह कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रकाशित होता है, भारत में पूरे देशवासियों और प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त होता है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं “मन की बात” कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी संजीव कटवाल ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री “मन की बात” कार्यक्रम को सुना।
कटवाल ने कहा कि प्रधामंत्री मोदी ने “मन की बात” कायक्राम के माध्यम से बताया कि 31 अक्टूबर को देशभर में पिछले ढ़ाई साल से चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव का समापन होगा और आप सभी ने मिलकर इसे दुनिया में सबसे लंबे समय तक चलने वाले महोत्सव में से एक बना दिया।
उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम में साहित्य,एक भारत-श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत, भारत की अपनी संस्कृति को सुरक्षित रखना की जानकारी प्राप्त होती है।
कार्यक्रम में सभी सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी महान विभूतियों का व्याख्यान भी दिया जाता है जिससे पूरे देश को एक माला में बनाने का बहुत बड़ा प्रयास किया जाता है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को “वोकल फॉर लोकल” और “लोकल फॉर ग्लोबल” का महत्वपूर्ण संदेश दिया है। उन्होंने अपने कार्यक्रम में स्वर्गीय इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद किया। एशियन गेम्स में भारत का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा और पैरालंपिक में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन रहा है। इसके लिए भी प्रधानमंत्री ने सबको बधाई दी और पूर्ण जानकारी देश के समक्ष रखी।