शिमला, 07 नवम्बर। राजधानी शिमला के उपनगर टूटू में मंगलवार सुबह एक निजी बस व ट्रक के बीच टक्कर होने के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। करीब 25 मिनट तक जाम में कई यात्रियों और वाहन चालकों को परेशान का सामना करना पड़ा। हालांकि बस व ट्रक के बीच हुई टक्कर में कोई जख्मी नहीं हुआ। इस दौरान दोनों वाहनों को नुकसान हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों वाहनों के बीच टक्कर की यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे पेश आई। इनमें एक वाहन को पीछे से टक्कर लगी। भिड़ंत होने के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम के कारण करीब कुछ समय तक हाईवे बंद रहने से स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हादसे की जानकारी मिलते ही बालूगंज पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद ही इस मार्ग पर यातायात बहाल हो सका। बालूगंज थाना प्रभारी के मुताबिक इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज नहीं किया गया है।