शिमला, 07 नवंबर। शिमला जिला के कुमारेसन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सोमवार देर रात खेखर नामक स्थान पर हुए इस हादसे में ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक (पीबी11डी ए-9093) शिमला से रामपुर की तरफ जा रहा था कि खेखर के पास चालक ने नियंत्रण खोया और ट्रक कई फीट गहरी खाई में लुढ़क गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य चलाया और ट्रक सवार दो व्यक्तियों को गंभीर अवस्था में खाई से निकाला गया। इनमें ट्रक चालक मौके पर मृत मिला। मृतक की पहचान जरनैल सिंह (46) पुत्र संतोष सिंह के रूप में हुई है और वह पंजाब के पटियाला जिला के मासिंगम गांव का रहने वाला था। दूसरे ट्रक सवार ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने मंगलवार को बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।