शिमला, 16 नवंबर। राजधानी शिमला के सदर थाना क्षेत्र में मादक वस्तू हेरोइन के साथ पुलिस ने एक तस्कर को काबू किया है। आरोपित के कब्ज़े से 4.43 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। सदर थाना पुलिस की टीम बुधवार देर शाम लक्कड़ बाजार में गश्त पर थी। इसी दौरान रेन शैल्टर में एक युवक बैठा मिला। पुलिस के जवानों को देखकर वह घबरा गया। पुलिस ने सन्दिग्ध लगने पर उसकी तलाशी ली और उसके कब्जे से 4.43 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपित की पहचान राजकुमार निवासी कुमारसेन जिला शिमला के तौर पर हुई है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने गुरूवार को बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।