कोलकाता, 17 नवम्बर। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला गया। इस मुकाबले में कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। हालांकि, यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से नहीं जीता लेकिन फिर भी टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में आठवीं बार फाइनल में एंट्री की है। इससे पहले टीम कुल सात बार फाइनल खेली थी जिसमें से पांच बार उसने खिताब पर कब्जा किया था। इस मैच में अफ्रीका की टीम 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की इस वर्ल्ड कप में यह लगातार आठवीं जीत रही। इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने खराब बल्लेबाजी की। डेविड मिलर ने 101 रन की शतकीय पारी खेली और हेनरिक क्लासेन ने 47 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 3-3 विकेट लिए। वहीं जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड को भी 2-2 सफलताएं मिली थीं। जवाब में ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और वहीं से मैच में ऑस्ट्रेलिया को मजबूती दिला दी।
विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवम्बर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खिताबी मुकाबला होगा। दोनों टीमें विभव कप के फाइनल में 20 साल बाद आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2003 के विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में टक्कर हुई थी और तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर विश्व कप पर कब्ज़ा जमाया था। दो बार की विश्व कप विजेता भारत ने चौथी बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। इस विश्व कप में भारत अपराजेय है और सभी 10 मैच जीत चुकी है।