शिमला, 27 नवंबर। अप्पर शिमला के रोहड़ू उपमंडल में एक स्कूटी अंनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस घटना में स्कूटी चालक की मौत हो गई। हादसा रविवार देर शाम पौड़ीताल के पास हुआ। मृतक की पहचान संदेश कुमार (39) पुत्र कवर लाल के रूप में हुई है। वह शिमला जिला की चिड़गांव तहसील के तलेगा गांव का रहने वाला था।
डीएसपी चमन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना को लेकर रोहड़ू थाने में आईपीसी की धारा 279 व 304ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।