हिमाचल में मौसम की करवट, पहाड़ों पर बर्फ़बारी, पहली दिसम्बर तक खराब रहेगा मौसम

शिमला, 27 नवंबर। हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर बिगड़ गए हैं। राज्य के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बीती रात से बर्फबारी हो रही है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और पांगी के अधिक उंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ है। राजधानी शिमला सहित राज्य के अन्य शहरों में सोमवार दिन भर आसमान बादलों से घिरा रहा। इससे दिन में लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आया है।

मौसम विभाग ने राज्य के कुछ स्थानों पर आज अंधड़ व गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के पर्वतीय इलाकों में पहली दिसंबर तक मौसम खराब रहेगा।

राज्य के विख्यात पर्यटन स्थलों शिमला, कुफरी, मनाली और डल्हौजी में मौसम बर्फबारी के अनुकूल बना हुआ है। शिमला शहर में बर्फबारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि लोकनिर्माण और जलशक्ति विभाग के साथ नगर निगम शिमला के साथ बैठक कर ली गई है। सभी को तालमेल के साथ बर्फबारी से निपटने के आदेश जारी किए गए हैं, ताकि लोगों व पर्यटकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

इसी तरह डलहौजी में भी प्रशासन ने बर्फबारी से पहले तमाम इंतजाम पूरे कर लिए हैं। भारी बर्फबारी के दौरान यहां सड़क व बिजली की सुचारू व्यवस्था बनाने के साथ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डल्हौजी प्रशासन ने संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए हैं।
डलहौजी के एसडीएम अनिल भारद्वाज ने बताया कि भारी बर्फ गिरने से डल्हौजी में अक्सर रास्ते बंद होते हैं। पेड़ों के गिरने से बिजली व पानी की आपूर्ति बाधित होती है। इसे देखते हुए लोकनिर्माण, जलशक्ति और विद्युत विभाग को तैयार रहने को कहा गया है। प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि भारी बर्फबारी के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। बता दें कि शिमला और डलहौजी अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है और यहां बर्फबारी के दौरान देश-विदेश से भारी संख्या में सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

इस बीच मौसम के तेवरों से राज्य भर में ठंड का असर बढ़ गया है। जनजातीय इलाकों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू के करीब बना हुआ है। लाहौल-स्पीति जिला का कुकुमसेरी राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा शिमला में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री, सुंदरनगर में 8.5 डिग्री, भुंतर में 8.2 डिग्री, कल्पा में 3.4 डिग्री, धर्मशाला में 9.2 डिग्री, उना में 9.8 डिग्री, नाहन में 13.8 डिग्री, पालमपुर व सोलन में 9 डिग्री, मनाली में 6.9 डिग्री, कांगड़ा में 10.6 डिग्री, मंडी में 8.3 डिग्री, चंबा में 10 डिग्री, डल्हौजी में 8.6 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 11.9 डिग्री, कुफरी में 7.2 डिग्री, नारकंडा में 5.6 डिग्री, रिकांगपिओ में 6.5 डिग्री, धौलाकूआं में 12.8 डिग्री, बरठीं में 10.8 डिग्री, समधो में 2.1 डिग्री, पांवटा साहिब में 14 डिग्री, सराहन में 8 डिग्री और देहरा गोपीपुर में 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *