सीसीटीएनएस रैंकिंग : हिमाचल पुलिस का देश भर में बेहतरीन प्रदर्शन

शिमला, 27 नवम्बर । अखिल भारतीय स्तर पर जारी क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) प्रगति रैंकिंग में हिमाचल पुलिस देश भर में अव्वल रही है। प्रदेश पुलिस ने पहाड़ी राज्यों की सीसीटीएनएस रैंकिंग और इंटर-आपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजीएस) रैंकिंग में क्रमशः 99.85 और 100 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। पहाड़ी राज्यों में पहले पांच स्थानों के लिए जारी की रैंकिंग में हिमाचल उत्तराखंड 96.19 अंकों के साथ दूसरे और मिजोरम 86.14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
जबकि अखिल भारतीय स्तर की रैंकिंग में हरियाणा के बाद हिमाचल देश भर में दूसरे स्थान पर काबिज है। हिमाचल के 99.85 अंक हैं, जबकि पहले स्थान पर काबिज हरियाणा के 99.97 अंक हैं।
दरअसल गृह मंत्रालय ने सीसीटीएनएस, इंटर-आपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आइसीजेएस) के लिए जांच ट्रैकिंग सिस्टम (आइटीएसएसओ) की निगरानी की।

प्रदेश पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि रैंकिंग अक्टूबर 2023 के लिए जारी की गई है। हिमाचल पुलिस ने अब तक सीसीटीएनएस रैंकिंग में दबदबा रखने वाले कई राज्यों को पछाड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि पिछले लगातार तीन वर्षों यानी 2020, 2021 और 2022 से हिमाचल पुलिस ने पहाड़ी राज्यों और उत्तरी पूर्वी राज्यों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस ने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के जरिये नागरिकों को ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र की भी सुविधा प्रदान की है।

बता दें कि सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के सीसीटीएनएस परियोजना कार्यान्वयन प्रदर्शन की निगरानी करने के केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय ने राज्यवार प्रदर्शन रैंकिंग तय करने के लिए प्रगति में पूर्व-निर्धारित पैरामीटर निर्धारित किए हैं। इसके आधार पर रैंकिंग जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *