सोलन, 02 दिसंबर। सोलन जिला के अंतर्गत पुलिस थाना बद्दी के तहत पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बद्दी फेस -3 में बिहार निवासी व्यक्ति के कमरे से 6.340 किलोग्राम गांजा बरामद किया है ।
पुलिस अधीक्षक मोहित चवाला ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी के कमरे में छापा मारा और तलाशी के दौरान उसके कमरे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया गया है ।
उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान अनिल कुमार पुत्र राज किशोर निवासी सारन बिहार के रूप में हुई है जो मौजूदा समय में किराए के कमरे में रह रहा है ।
इस मामले में पुलिस थाना बद्दी में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।