चंबा, 02 दिसंबर। चंबा-पठानकोट एनएच पर न्यू बस अड्डे के समीप एक स्कूटी के दुर्घटनाग्रस्त होने से राइडर की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का मेडिकल कालेज चंबा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए युवक के शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस से मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंबा की ओर न्यू बस अड्डे की ओर जा रही स्कूटी जामुन मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। परिणामस्वरूप इसमें सवार शिवम कपूर मोहल्ला सपड़ी और राहुल कुमार वासी मोहल्ला निचली जुलाहकड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत दोनों घायल युवकों को उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा भिजवाया। जहां शिवम कपूर की उपचार के दौरान मौत हो गई। घायल राहुल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।