ठियोग में खाई में गिरी गाड़ी, दो मरे

शिमला, 02 जनवरी। शिमला जिला के ठियोग उपमंडल में नेशनल हाईवे-5 पर सोमवार को एक गाड़ी (टाटा-407) खाई में गिर गई। इसमें तीन लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के लिए आइजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, देवीमोड के पास दोपहर करीब एक बजे गाड़ी (HP63 -1278 ) अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिरी गई। गाड़ी स्किड होकर सड़क से बाहर हो गई थी। ड्राइवर इस पर नियंत्रण नहीं पा सका, जिससे यह दुर्घटना हुई। हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

दुर्घटना में गाड़ी के मालिक उत्तम राम निवासी गांव बरागली तहसील ठियोग और मुकेश कुमार (33 वर्ष) निवासी नया बाजार तहसील ठियोग की मौत हुई है। वहीं सोमेश्वर निवासी गांव पट्टीनल डाकघर महोग तहसील ठियोग गंभीर रूप से घायल हैं।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *