धर्मशाला, 08 दिसंबर। नूरपुर पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक और चोर गिरोह के एक और सदस्य को गिरफतार कर उसकी निशानदेही पर पंजाब से चोरी की गई तीन बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने यह तीनों बाइक नूरपुर पुलिस थाना के तहत धमेटा से बरामद की हैं। वहीं बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने अब तक चार बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है।
गौरतलब है कि बीते पांच दिसंबर को नूरपुर पुलिस थाना के तहत रोहित शर्मा पुत्र पवन शर्मा द्वारा उनकी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्यवाही की तथा उसी दिन चोर गिरोह के दो सदस्यों राजिंद्र कुमार पुत्र जीतो राम तथा विशाल पुत्र चमन लाल को गिरफतार कर उनसे चोरी की बाइक भी बरामद कर ली थी।
वहीं बाद में आरोपितों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ ककी जिसके आधार पर उनके गिरोह के एक और सदस्य कर्ण सिंह पुत्र लाल सिंह को उसके अगले दिन छह दिसंबर को गिरफतार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में उसने पंजाब से तीन अन्य बाइक की चोरी की बात भी स्वीकार की। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने अगले दिन यानि सात दिसंबर को चोरी की तीनों बाइक धमेटा से बरामद कर ली।
एसपी जिला पुलिस नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि बाइक चोर गिरोह के तीनों सदस्यों को गिरफतार कर उनके कब्जे से चोरी की चारों बाइक बरामद कर ली गई हैं। पंजाब से चोरी की गई तीनों बाइक के मालिकों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस तरह के चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में तत्पर है तथा ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।