शिमला, 09 दिसंबर। राजधानी शिमला के संकटमोचन मंदिर के पुजारी ने दम्पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुजारी की शिकायत पर बालूगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पुजारी बिनोद शर्मा ने बताया कि वह मंदिर में कई वर्षों से पुजारी का काम कर रहा है। बीते चार दिसम्बर को मंदिर में एक दम्पति पहुंची। दम्पति ने पहले उसके साथ दुर्व्यवहार किया और फिर उसे पीटने लग गए। दम्पति द्वारा मारपीट करने पर वह चोटिल हुआ। एमएलसी रिपोर्ट में उसे लगी चोटों की पुष्टि हुई है। पुजारी की शिकायत पर बालूगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 व 325 के तहत मामला दर्ज किया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।