कांग्रेस ने शिवधाम और मंडी कालेज के निमार्ण को लेकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को घेरा

मंडी, 17 दिसंबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवम विधायक भोरंज सुरेश कुमार ने कहा कि भाजपा कह रही मंडी से भेदभाव हो रहा है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है और मु यमंत्री कोई भेदभाव नहीं करते हैं। यहां पत्रकारों से बात करते हुए सुरेश कुमार ने जयराम ठाकुर से सवाल किया कि वे बताएं कि जब वे सत्ता में थे तो मंडी में शिवधाम और कालेज का कार्य पूरा क्यों नहीं किया । उन्होंने कहा कि एक कार्य को पूरा होने में पांच साल से कम का समय लगता है, तो इन कार्यों को अधूरा छोड़ कर वोट बैंक की राजनीति करते रहे। सुरेश कुामर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार इन अधूरे कार्यों को पूरा करेगी। उन्होंने बल्ह में हवाई अड्डे का विरोध है तो जाहू में बनना चाहिए। मैंने कई बार अनुराग ठाकुर से ये मांग उठाई लेकिन वो भी प्रधानमंत्री के पास मुंह नहीं खोलते, जबकि उनका छोटा भाई अरुण धूमल हमारा इस बात पर समर्थन कर रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि भाजपा नेता गारंटियों पर बेवजह चिखोपुकर मचाकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। जबकि हमारी सरकार ने चुनावों में दी पहली तीन गारंटियां पहले साल ही पूरी कर दी है। उन्होंने कहा कि कहा कि मु यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बरसात में आई इतनी बड़ी आपदा के बावजूद विकास की गति को थमने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नारा दिया है कि हम सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं। प्रदेश की बदहाल आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार कृत्संकल्प है। मु यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कई महत्वपूर्ण फैसले जनहित में लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का एक वर्ष उपलब्धियों भरा रहा है। अनेक चुनौतियों के बावजूद अगले पांच वर्षों में हिमाचल प्रदेश आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होगा, और केंद्र पर मदद के लिए आश्रित नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमनें चुनावों में दस गारंटियों दी थी, लेकिन भाजपा जनता में तरह-तरह की बातें कर रही है। जबकि हमने सबसे पहले पुरानी पेंशन बहाल कर एक लाख 36 हजार कर्मचारियों को राहत प्रदान की है। जबकि केंद्र सरकार कर्मचारियों के दस हजार करोड़ रूपए को अदा नहीं कर रही है। उसी प्रकार बेरोजगार युवाओं के लिए 680 करोड़ की स्टार्टअप योजना शुरू की है ताकि युवाओं को स्वरोजगार मिल सके। युवाओं को पचास प्रतिशत सबसीडी पर इलैक्ट्रिकल व्हीक्ल खरीदने के लिए प्रदानकी जा रही है। वहीं पर तीस हजार नौकरियां सरकारी क्षेत्र में दी जाएगी, जिसमें वन, शिक्षा, जलशक्ति एवं स्वास्थ्य महकमें में रोजगारप्रादन किया जाएगा। इसके अलावा तीसरी गारंटी के तहत शिक्षा क्षेत्र में हर विधानसभा में डे बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। साथ ही पहली कक्षा से अंग्रेजी में पढ़ाई जरूरी कर दी है। उन्होंने कहा कि गारंटियों के नाम पर बेवजह भाजपा चिखोपुकार मचा रही है। आपदा राहत के लिए भी केंद्र से कोई मदद नहीं मिली है। आपदा प्रबंधन की राशि जो हर राज्य को दी जाती है। उसी के तहत दो किस्तों में 633 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की गई है, जो प्रदेश का हक था। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने तो इतनी बड़ी आपदा को आपदा मानने से इंकार कर दिया था। जबकि इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी लोगों की सुध लेने नहीं आए। हमारी सरकार ने 4500 करोड़ का आपदा राहत पैकेज दिया जिससे आज हजारों लोगों को राहत बांटी जा रही है। मंडी जिला के साथ हमारी सरकार कोई भेदभाव नहीं कर रही है और जल्द मंडी को प्रतिनिधित्व सरकार में मिलेगा। इस अवसर पर डा. चंद्रशेखर शर्मा, आकाश शर्मा, जोगिंदर गुलेरिया आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *