शिमला, 17 दिसम्बर। राजधानी के छोटा शिमला थाने के अंतर्गत कनलोग में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ये शव दो से तीन दिन पुराना है। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि शिवपुरी कनलोग में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने शव की जानकारी अन्य पुलिस स्टेशनों के साथ भी शेयर की है। ऐसे में शव को पोस्टमार्टम के बाद शवगृह में रखा जाएगा। पुलिस का कहना है कि अगर कोई संबंधित मृतक केे बारे में जानकारी रखता है तो इस बारे में छोटा शिमला थाने में सूचित कर सकता है।