शिमला, 18 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश के जतोग, सुबाथू और योल में सेना की छावनियों के पास लोगों की निजी भूमि का मामला राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उठाया है। डॉक्टर सिकंदर कुमार ने सोमवार को नई दिल्ली में राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कहा कि जतोग, सुबाथू और योल में सेना की छावनियों के पास लोगों की निजी भूमि है, लेकिन सेना की छावनियां होने के कारण वे अपनी निजी भूमि का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। ना तो वे वहां पर अपना मकान बना पा रहे हैं और ना ही व्यापारी की दृष्टि से उस भूमि का उपयोग कर पा रहे हैं। इससे भूमि मालिकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
डॉक्टर सिकंदर कुमार ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि प्रदेश में सेना की छावनियों के साथ लगती लोगों की निजी भूमि को उपयोग में लाने के लिए केंद्र सरकार व रक्षा मंत्रालय उचित कदम उठाए, ताकि स्थानीय लोग अपनी भूमि का सार्थक उपयोग कर सकें।