धर्मशाला, 18 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार से धर्मशाला के तपोवन में शुरू होगा। सत्र के हंगामेदार रहने के।आसार हैं। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि 23 दिसम्बर तक चलने वाले इस सत्र में कुल पांच बैठकें होगी। उन्होंने कहा कि 21 दिसम्बर को गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि सत्र के लिए कुल 471 प्रश्न प्राप्त हुए हैं जिसमें से 348 तारांकित जबकि एक सौ 23 अतारांकित हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शीतकालीन सत्र के आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रहेगी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा जिन्हें विधानसभा सचिवालय से आधिकारिक पास जारी किया गया है। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने आज तपोवन में सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता भी की। इस दौरान उन्होंने सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों से सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की।
पठानिया ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सभी सदस्यों को अपनी-अपनी बात रखने का मौका दिया जाए ताकि सदन का समय सार्थक और व्यवहारिक चर्चा में व्यतीत हो।
उन्होंने सभी सदस्यों से नियमों की परिधि में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को उठाने का आग्रह भी किया। बैठक में संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, भाजपा विधायक सुखराम चौधरी और निर्दलीय विधायक होशियार सिंह भी मौजूद रहे।