धर्मशाला, 22 दिसम्बर। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश में जलजीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन सभी पेयजल योजनाओं का कार्य तय अवधि में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बारे विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान शुक्रवार को अग्निहोत्री ने कांग्रेस सदस्य अजय सोलंकी के सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जलजीवन मिशन के तहत अधिकांश योजनाओं का कार्य पूरा होने की स्थिति में है। मिशन की अवधि भी खत्म हो रही है। अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने भी जल के बिना नल का मुद्दा उठाया था, लिहाजा सरकार इस मामले में गंभीर है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विभाग का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए किया। बावजूद इसके भाजपा विपक्ष में बैठी है। उन्होंने कहा कि जलजीवन मिशन के तहत नाहन मंडल में 45 तथा पावंटा साहिब में 29 योजनाएं मंजूर की गई है। इनमें से नाहन में 28 तथा पांवटा में 6 का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं, नाहन और पांवटा में 17 और 23 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है।