शिमला, 04 फरवरी। अप्पर शिमला में नशे का काला कारोबार जारी है। आए दिन इस क्षेत्र में लोगों के पास से चिट्टा बरामद किया जा रहा है। इस कड़ी में शनिवार देर शाम रोहड़ू के पटसारी में एक कार चालक से 40 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है। ऑल्टो कार संख्या एचपी10ए-3138 हाटकोटी से रोहड़ू की तरफ जा रही थी। पटसारी में गश्त कर रही पुलिस ने निरीक्षण के लिए कार को रोका और तलाशी के दौरान चालक की जेब से उक्त मात्रा में चिट्टा बरामद हुआ। आरोपित की पहचान
50 वर्षीय सरदीप ठाकुर निवासी समोली तहसील रोहड़ू के रूप में हुई है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
बता दें कि शिमला जिला के ऊपरी इलाकों में नशा लोगों को अपनी जकड़ में लगातार लेता जा रहा है, जिसमें कई युवा ना केवल नशे की दलदल में धंसते जा रहे हैं, बल्कि इस खतरनाक और जानलेवा नशे की ओवरडोज से जान भी गंवा चुके हैं।