मंडी, 08 फरवरी। मंडी शहर के सुहड़ा महौला में रहने वाली अंजू देवी और उसके बेटे आकाश से मंडी पुलिस ने 20 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। बुधवार को मंडी पुलिस की एक टीम हेड कांस्टेबल भानु प्रताप की अगुआई में मंडी शहर की गश्त पर थी । गश्त के दौरान ब्राधिवीर के पास पुलिस ने नाका लगाया था। शक के आधार पर नेरचौक से मंडी आने वाली कार नंबर एचपी 34ई 1270 को रोका गया ।
पुलिस ने उसमे सवार 50 वर्षीय मंजू देवी और उसके बेटे 27 वर्षीय आकाश से 20 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एएसपी मंडी सागर चंद्र में बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने बाद कोर्ट ने इन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश जारी किए हैं । दो दिन बाद फिर से इन दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सागर चंद्र ने बताया कि इन दोनों आरोपियों के साथ एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है जिनमें उनके परिजन भी सम्मिलित है। पुलिस द्वारा जल्द ही इस पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर समाज को नशे से मुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा।