बिलासपुर,11 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के कोठीपुरा में स्थित एम्स बिलासपुर में एक छात्र ने संदिग्ध हालातों में छलांग लगा दी। एमबीबीएस कर रहा द्वितीय वर्ष का छात्र परीक्षित (21) निवासी इंदौर मध्य प्रदेश ने एम्स हॉस्टल की चौथी मंजिल छलांग लगा दी।
युवक को घायल अवस्था में तुरंत ही इमरजेंसी में लाया गया, लेकिन उपचार के दौरान छात्र दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने बताया कि द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया फ़िलहाल कोई पता नहीं चला है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।