शिमला, 12 फरवरी। राजधानी शिमला से सटे आईएचएम कुफरी में पढ़ने वाली एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आईएचएम कुफरी में डिप्लोमा कर रही छात्रा उपनगर ढली में संदिग्ध परिस्थतियों में अचेत अवस्था में पाई गई। साथी छात्रों ने पुलिस की मदद से उन्हें आईजीएमसी पहुंचाया, यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस बारे में परिजनों को सूचित कर दिया है। मौत के क्या कारण रहे, इसका पता पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग पाएगा। मृतक युवती की पहचान 22 वर्षीय रचना के रूप में हुई है। वह शिमला के ही शोधी की मूल निवासी थी। सोमवार को दिन में साढ़े 11 बजे उसकी तबीयत बिगड़ गई थी।
जांच अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। युवती की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इस संबंध में विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है।