शिमला, 27 फरवरी। हिमाचल विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के बाद विधायक विनोद कुमार ने मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र में स्थित ब्लूम्ज कॉलेज के 95 बीएड छात्रों का भविष्य दांव पर लगने का मामला सदन में उठाया। उन्होंने सरकार से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इन छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए रोल नंबर मिल जाए, क्योंकि इनकी परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होने वाली हैं।
विनोद कुमार ने कहा कि इन 95 छात्रों को 12 दिसंबर 2023 को आयोजित काउंसलिंग के बाद ब्लूम्ज कालेज में प्रवेश दिया गया था। उन्हें योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया गया था, लेकिन अब उनका भविष्य दांव पर है, क्योंकि उन्हें पांच मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए अपना रोल नंबर नहीं मिला है। विनोद कुमार ने मांग की कि सरकार को या तो सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी और ब्लूम्ज कालेज के बीच इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए, या फिर इन बच्चों को किसी अन्य कालेज में स्थानांतरित करना चाहिए।
विनोद कुमार ने कहा कि ये बच्चे रोल नंबर हासिल करने के लिए कालेज और विश्वविद्यालय से लेकर शिमला तक दौड़े हैं और शिक्षा मंत्री से भी मिले हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी समस्या का हल नहीं हुआ है। इस कारण इन बच्चों के मां-बाप भी बहुत चिंतित हैं।
इस मुद्दे पर संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आश्वासन दिया कि सरकार छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मामले का जल्द समाधान हो ताकि किसी भी छात्र का भविष्य दांव पर न लगे।