हिमाचल में भाजपा ने शुरू की संकल्प पत्र सुझाव यात्रा, लोकसभा चुनाव के लिए तैयार होगा संकल्प पत्र

शिमला, 10 मार्च। भाजपा ने लोकसभा चुनाव का संकल्प पत्र तैयार करने के लिए रविवार को हिमाचल प्रदेश में संकल्प पत्र सुझाव यात्रा शुरू की।
इस यात्रा के जरिये चारो संसदीय क्षेत्रों में दो-दो अर्थात आठ वाहनों के माध्यम से प्रदेश के सभी वर्गों के सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संकल्प पत्र के लिए देशभर से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं ताकि प्रत्येक वर्ग, समुदाय, जाति, धर्म, संप्रदाय की भागीदारी एनडीए का संकल्प पत्र बनाते हुए हो सके।

इस कड़ी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने रविवार को सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन से शिमला संसदीय क्षेत्र में चलने वाली गाड़ी की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि इस गाड़ी में सुझाव पेटी लगी है जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव दे सकता है। 10 मार्च से 20 मार्च, 2024 तक यह आठ गाडि़यां पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर सुझाव आमंत्रित करेगी। इसके अतिरिक्त हर शहर में 4-5 स्थानों पर सुझाव पेटी लगाई जा रही है जिसमें जनता अपने सुझाव डाल सकती है। नमो ऐप व मिस्ड काॅल के माध्यम से भी जनता अपने सुझाव दे सकती है।

राजीव बिन्दल ने कहा कि मोदी सरकार के दस वर्ष गरीब कल्याण के, महिला उत्थान के, किसान सम्मान के व युवा विकास के रहे। विगत 10 वर्षों में आतंकवाद, माओवाद, पत्थरबाजी पर अंकुश लगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कारण देश आर्थिक रूप से दुनिया की सबसे कमजोर आर्थिक स्थिति में पहुंच गया था जिसे मोदी ने दुनिया की सबसे मजबूत पांच आर्थिक स्थिति पर लाकर खड़ा किया और जिसे अगले पांच सालों में तीसरे पायदान पर लाया जाएगा।

राजीव बिन्दल ने कहा कि आर्थिक मजबूती के कारण सड़कों का निर्माण, सुरंगों का निर्माण, रेलवे का विकास, हवाई मार्गों का विस्तार, पेयजल का विस्तार, नए-नए एम्स व आई0आई0एम0 का निर्माण स्वास्थ्य व शिक्षा में क्रांतिकारी सुधार संभव हो पाए। हिमाचल इसका बड़ा उदाहरण है जहां पर फोनलेन नेशनल हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है। टनल के निर्माण से सड़कों की दूरी को कम किया जा रहा है। लगभग एक लाख करोड़ रू0 की सड़कों का निर्माण मोदी सरकार द्वारा हिमाचल में किया जा रहा है जिससे आने वाले पांच सालों में हिमाचल की दूरियां आधी रह जाएंगी।

उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मैडिकल साईंस बिलासपुर, आई0आई0एम0 सिरमौर, मैडिकल काॅलेज चम्बा, नाहन व हमीरपुर, हाईड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज जैसे संस्थानों ने हिमाचल को अलग ला कर खड़ा किया है। रोहतांग टनल, कीरतपुर से सुंदरनगर के मध्य की सात टनल ने हिमाचल को बदला है। 8 लाख घरों को स्वच्छ जल, लगभग 40 हजार गरीबों को पक्के मकान, 11 लाख परिवारों को आयुष्मान व हिमकेयर का लाभ पहुंचाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *