भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से धोया, धर्मशाला टेस्ट में पारी और 64 रन से जीत

धर्मशाला, 09 मार्च। भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की। आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन से मात दी। धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए।

इंग्लैंड दूसरी पारी में 194 रन ही बना सकी। जो रूट ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 39 रन का योगदान दिया। आर अश्विन ने पांच विकेट चटकाए। कुलदीप और बुमराह को 2-2 विकेट मिले।

भारतीय टीम शनिवार को अपनी पारी 473/8 के स्‍कोर से आगे बढ़ाएगी। दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक भारत ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 255 रन की बढ़त बना ली थी और उसकी कोशिश इसे 300 रन तक पहुंचाने की होगी। पता हो कि इंग्‍लैंड की पहली पारी 218 रन पर ऑलआउट हुई थी।

ध्‍यान दिला दें कि भारतीय टीम पहले ही सीरीज 3-1 से अपने कब्‍जे में कर चुकी है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम की कोशिश इंग्‍लैंड को मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में 4-1 से पटखनी देने की है। भारत ने हैदराबाद टेस्‍ट में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और अगले तीनों टेस्‍ट लगातार जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *